-
Rajesh Khanna Dimple Kapadia Son in Law Akshay Kumar: अक्षय कुमार बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के दामाद हैं। डिंपल कपाड़िया अक्षय की सास (Akshay Kumar MIL) हैं। अक्षय की शादी राजेश खन्ना और डिंपल (Dimple Kapadia) की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से हुई है। अक्षय जितना अपनी फिल्मों और अदाकारी के लिए चर्चा में रहते हैं उतना ही वह अपने अफेयर्स के लिए भी जाने जाते हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं।
-
पूजा बत्रा 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करती थीं। 18 साल की एज में वह मिस इंडिया इंटरनेशनल बन गई थीं।
-
मॉडलिंग के दिनों से ही अक्षय कुमार और पूजा बत्रा काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। पूजा को मिस इंडिया इंटरनेशनल बनने के बाद विरासत फिल्म में काम मिल गया।
-
विरासत सुपरहिट साबित हुई औऱ पूजा बत्रा बॉलीवुड में छा गईं। अक्षय तब पूजा के साथ रिलेशनशिप में आ चुके थे।
-
पूजा के साथ अक्षय कुमार फिल्मी पार्टियों में जाया करते। कहा ये जाता है कि जब वह पूजा बत्रा को डेट कर रहे थे तभी रवीना टंडन के साथ भी रिलेशनशिप में थे।
-
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि जब अक्षय कुमार की फिल्में हिट होने लगीं औऱ वह बॉलीवुड में स्थापित हो गए तो उन्होंने पूजा बत्रा से रिश्ता तोड़ लिया।
-
साल 2003 में पूजा ने भी अमेरिकी बिजनेसमैन सोनू अहलूवालिया से ब्याह रचा विदेश चली गईं। हालांकि दोनों का साल 2012 में तलाक हो गया। इस तरह की बातें सामने आई थीं कि पूजा के पति बच्चा चाहते थें लेकिन वह अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं। इन बातों पर रोज बहस होती थीं जिसके बाद नौबत तलाक तक पहुंच गई।
-
साल 2019 में पूजा बत्रा ने एक्टर नवाब शाह के साथ शादी रचा ली। नवाब भी पहले से तलाकशुदा हैं।
-
नवाब शाह से शादी रचा पूजा बत्रा ने एक बार फिर से अपनी जिंदगी को नया मोड़ दिया है।
-
(All Photos: Social media)
